इस आर्टिकल को पूरा पढिए। इसे पढ़ने के बाद आप जान पाएंगे रातों रात गोरा होने के उपाय, उपचार और तरीके। आजकल गोरा रंग होना सफलता का प्रतीक मान लिया जाता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपका व्यक्तित्व, आपके संस्कार और आपकी शिक्षा ही आपकी सफलता की दिशा तय करते हैं। लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को किसी न किसी कारण से त्वचा का गोरा रंग होना मजबूरी हो जाता है, चाहे वह दूसरों की सोच की वजह से ही क्यों न हो। क्योंकि आपका व्यक्तित्व कितना भी शानदार क्यों न हो, आपके संस्कार कितने भी अच्छे क्यों न हों और आपकी शिक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, किसी दूसरे का गोरा रंग आपके इन सब गुणों पर भी भारी पड़ जाता है। खासकर आजकल जब लड़की की शादी होती है तो साँवली लड़की को अच्छा वर मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अपनी त्वचा के रंग को निखारने की कोशिश करना कहीं से भी गलत नहीं है। आइए जानते हैं कि रातों रात गोरा होने के लिए क्या करें –
गोरी और काली त्वचा का राज
काउंट ऑफ़ मोंटे क्रिस्तो कहानी में हीरो को अँधेरी काल कोटरी में कैद कर के रखा गया था जिस के कारण उस की त्वचा, जब उसे बाहर निकाला गया तब वह बिलकुल सफ़ेद हो गया था| जी हाँ, अँधेरे में लम्बे समय तक रहने से त्वचा गोरा हो जाती है| मगर आप को ऐसा करना मुमकिन नहीं है न तो जरूरी है| इस से आसान गोरा होने के उपाय (gora hone ke upay in hindi) हम आप को यहाँ पर बताएँगे जिन्हें आप अवश्य उपयोग करे|
गोरा होने के लिए क्या करें
गोरा होने के लिए कई उपाय जैन जैसे चेहरे को नियमित रूप से सफाई करना, त्वचा की सुरक्षा के लिए घरेलू नुस्खे अपनाना और
चेहरे को नियमित रूप से साफ करना
कुछ लोगों का रंग प्राकृतिक रूप से काला या सांवला नहीं होता, बल्कि उनके द्वारा त्वचा के प्रति लापरवाही से भी उनकी त्वचा साँवली हो जाति है। यदि आप भी अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से गोरा बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए उपायों से त्वचा की नियमित रूप से सफाई करनी होगी –
भाप (steaming) द्वारा त्वचा की सफाई
- एक केतली में पानी डाल कर गरम करें और जब भाप निकलने लगे, तो चेहरे को के सामने ले आईए। साथ में रुई का टुकड़ा रखे और चेहरे को घिसते रहिये। भाप लगने से मृत कोशिका ढीली हो जाएंगी और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जाएंगी। ध्यान रहे कि चेहरे को केतली के एकदम पास न ले जाएं, नहीं तो त्वचा जल सकती है। अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है, तो उन्हें साफ करने के लिए आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) में रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे। इससे त्वचा पर जमा तेल भी निकाल जाएगा
- घृतकुमारी यानि एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन के मिश्रण का त्वचा पर लेप करें। 2 घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें। यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा साफ़ कर देती है|
- खाने का सोडा पानी मिला के पेस्ट बनाये और इसमें दो तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड या तो सिरका मिला कर रुई की सहायता से त्वचा को अच्छी तरह से मलें। इससे त्वचा साफ़ हो जाएगी |
- मुल्तानी मिटटी और निम्बू का मिश्रण से भी चेहरे की त्वचा को आप साफ़ कर सकते है|
- चीनी को थोड़ा सा पानी में उबाले और इसकी चाशनी बना दे| अब इस में नींबू का रस मिला दें और चेहरे पर लगा के सूखने दे और बाद में हाथ से घिस कर निकाले। इससे रोम छिद्रों में जमा मैल, मृत कोशिकाएं और छोटे बाल भी निकल जायेंगे। और त्वचा साफ हो जाएगी।
चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय
अगर ऊपर दिए उपायों से काम नहीं चलता है, तो नीचे कुछ चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय दिए गए हैं। इनको अवश्य आजमाएं –
- चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय के रूप में हल्दी एक श्रेष्ट सामग्री है। हल्दी के साथ निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाये। तैलीय त्वचा वाले यह प्रयोग करे और रुखी त्वचा वाले इस में थोडा सा नारियल तेल डाल के चेहरे पर घिसे तो चेहरा गोरा होने लगेगा।
- कच्चे आलू को काटें और 10-15 मिनट तक त्वचा पर मसाज करें। ख़ास कर के आँखों के नीचे के भाग के लिए। चेहरे पर गोरापन लाने के लिए यह उपाय बहुत उपयोगी है।
- चन्दन, हल्दी, दूध और बेसन को मिश्रण कर के चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें और बाद में चेहरे को धो दे. रंग निखर जाएगा और चंद दिनों में त्वचा गोरा हो जाएगा|
- एक पका हुआ केला ले और अच्छी तरह से मसल दें। फिर इस में थोडा सी मलाई मिला कर चेहरे पर मसाज करिए। यह रुखी त्वचा वालो के लिए उत्तम है। अगर इस में हल्दी मिला ली जाए, तो और भी अच्छा असर होगा।
- गुलाब की पंखुड़ी को अच्छी तरह कुचल कर शहद और निम्बू के साथ मिश्रण कर के अपने चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें, तो चेहरे पर नूर आ जाएगा।
- दही में चन्दन, बेसन और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लेप करें। 2 घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें।
- रंग साफ़ करने के घरेलु नुस्खे के रूप में नारंगी का छिलके का उपयोग करे। ताजा छिलका हो, तो कुचल के इस्तेमाल करें और सूखा हो, तो उसे कूटकर चूर्ण जैसा बनाएं। अब यह चूर्ण दही में, नींबू के रस के साथ, अंडे के सफ़ेद भाग के साथ या तो फिर अखरोट के छिलके के चूर्ण के साथ मिलाकर त्वचा पर मसाज करिए। इस प्रयोग से कील-मुँहासे, खील के दाग़, आँखों के नीचे के काले धब्बे और अन्य ऐसे काले दाग़ निकल जायेंगे।
- इसी प्रकार की समस्या में आप कच्चे पपीते को कुचल कर उस का लेप चेहरे पर लगा सकते हैं। नारियल के छिलके के साथ भी त्वचा गोरा करने का प्रयोग किया जा सकता है|
- टमाटर या खीरा काट लें तथा उससे चेहरे पर हल्की मसाज करें। ये दोनों ही चेहरे के रंग को सुधारने में मददगार होते हैं।
गोरा होने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए | गोरा होने के लिए क्या पीना चाहिए
चेहरे की चमक और गोरापन सिर्फ बाहरी कारणों से ही नहीं, शरीर के अंदर से भी प्रभावित होता है। यदि आपके शरीर में पोषण की कमी है या पानी की कमी है, तो चेहरे की चमक गायब हो जाती है और त्वचा की रंगत घटने लगती है। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके शरीर में तरल पदार्थों की कमी न हो। भरपूर मात्रा में पानी पियें। गोरा होने के लिए हो सके तो रोज मौसमी खाएं या मौसमी का जूस पियें। मौसमी में एंटीऑक्सीडेन्ट होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत लाभदायक हैं। मौसमी खाने से या मौसमी का जूस पीने से त्वचा की चमक बढ़ती है।
उम्मीद है कि आपको अपने सवालों रातों रात गोरा होने के उपाय और गोरा होने के लिए क्या करें के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको शेयर अवश्य करें।