मित्रों शराब एक बहुत बुरी लत है। शराब की वजह से न केवल पैसों और स्वास्थ्य की ही हानि होती है, बल्कि परिवार तक नष्ट हो जाते हैं। शराब से छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य भी खराब हो जाता है। लेकिन शराब ऐसी वस्तु है, जिसका नुकसान पीने वाले के अलावा सभी को दिखाई देता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति की शराब छुड़वाना आसान नहीं होता। इसका कारण यह है कि शराब व्यक्ति का विवेक और इच्छाशक्ति, दोनों को नष्ट कर देती है। इसलिए शराब छुड़ाने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय आयुर्वेद में पर चर्चा करेंगे।
शराब छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
यह सवाल अक्सर सबसे अधिक पूछा जाता है कि शराब छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है? शराब छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा पीने वाले की स्थिति पर निर्भर करती है। हर व्यक्ति पर हर दवा असर नहीं करती। इसलिए आयुर्वेद में शराब छुड़ाने के कई रामबाण उपाय मौजूद हैं। आप उन सभी को अपना सकते हैं। आइये देखते हैं क्या हैं शराब छुड़ाने के आयुर्वेदिक उपाय-
होम्योपेथी में शराब छुड़ाने की दवा
शराब पीने की जिसे आदत पड़ जाती है, आसानी से नहीं छूटती। लेकिन होम्योपेथी में सेलेनियम-30 एक ऐसी दवा है, जिसके कुछ दिनों का सेवन करने के बाद शराब पीने वाले को शराब खराब लगने लगती है। सेलेनियम-30 की एक दिन में तीन बार सेवन कि गई पहले दिन कि खुराकें ही आश्चर्यजनक लाभ पहुंचाती है और शराब पीने की इच्छा समाप्त हो जाती है। पूरा लाभ पाने के लिए कुछ दिनों तक नियमित सेवन कराएं!
सेब के सिरके से शराब कैसे छुड़ाएं
सेब के सिरके में 30 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है। सेब के सिरके में भी लगभग वही गुण पाए जाते हैं, जो शराब में पाए जाते हैं। सेब के सिरके में केवल नशा नहीं होता। कई बार शराबी सिर्फ नशे के लिए शराब नहीं पीता। इसलिए दिन में दो बार खाली पेट सेब के सिरके का रस पानी में डालकर पीने से शराब की इच्छा बहुत हद तक कम हो जाती है। कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद शराब पीने की लत छूट जाती है
अजवाइन से शराब कैसे छुड़ाएं
शराब छुड़ाने के अचूक उपाय में सबसे बढ़िया दवा आयुर्वेदिक तरीका है अजवायन। 500 ग्राम देसी अजवाइन लेकर इस को बारीक पीसकर उसे 7 से 8 लीटर पानी में 2 दिनों के लिए भिगोकर रखें। अब इसे धीमी आंच पर इतना पकाएं कि वह पानी कम से कम 2.5 लीटर रह जाए। अब इस पानी को ठंडा होने के बाद छानकर अच्छे से कांच की बोतल में भर दें। जब भी किसी की शराब पीने की इच्छा हो रही हो, तब इस पानी को पांच चम्मच लेकर पीना चाहिए। ऐसा करने से उसकी शराब पीने की इचह खत्म हो जाएगी। कुछ दिनों के सेवन से शराब पीने की आदत कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी
किशमिश से शराब छुड़ाने की दवा
जब भी किसी की शराब पीने की इच्छा हो रही हो, तो उन्हें किशमिश के 2 दाने मुंह में डालकर चूसना चाहिए। इसके अलावा वे किशमिश का शरबत भी पी सकते हैं। इससे शराब की तलब कम हो जाएगी। कुछ दिनों के इस्तेमाल से शराब छोड़ने की इच्छाशक्ति पैदा हो जाएगी और शराब छूट जाएगी।
शराब छुड़ाने में खजूर का इस्तेमाल
किसी की शराब की आदत छुड़ाने के लिए आपको खजूर सहायता कर सकता है | इसके लिए आप को पानी में कुछ खजूर लेकर दिन में दो तीन बार इसको पानी में घिसकर उस पानी का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी शराब पीने की तलब कम होगी, और कुछ दिन बाद शराब पीने की आदत छूट जाएगी
शिमला मिर्च के रस का शराब छुड़ाने में इस्तेमाल
शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय में ऐसा पाया गया है कि शिमला मिर्च का जूसर में का निकालकर इस रस का सेवन दिन में दो बार तीन तीन चम्मच की मात्रा में खाना खाने के बाद करना चाहिए | ऐसा करने के बाद आपकी शराब पीने की तलब धीरे-धीरे कम होती है इस प्रयोग को हफ्ता भर करने से आपकी शराब पीने की आदत पूरी तरह बंद हो जाएगी।